बेकिंग सोडा और नारियल तेल के इस्तेमाल से पाए चमकदार और रिंकल्स फ्री त्वचा।

August 28, 2019.
____
और जब सेहत की बात होगी तो आप अपनी त्वचा को कैसे नज़रअंदाज़ कर सकते है। क्योंकि जब भी आप किसी से मिलते है तो आपका पहला प्रभाव आपके चेहरे के माध्यम से ही जाता है। किंतु आज की इस व्यस्त दिनचर्या में आप अपनी त्वचा की देखभाल के लिए बिल्कुल भी समय नहीं निकाल पाते, जिससे आपकी त्वचा, खासकर आपके चेहरे पर तरह तरह के दाग धब्बे और किल मुहासे निकल आते है, जो आपके पर्सनैलिटी में बट्टा लगाते है। ऐसे में आपकी त्वचा के लिए एक अच्छी स्किन केयर थेरेपी का होना बहुत आवश्यक है। जिसके माध्यम से आप अपनी त्वचा की देखभाल कर सके। 
आपकी त्वचा बहुत नाज़ुक होती है, और इसे उचित देखभाल की ज़रूरत पड़ती है। यदि आप अपने त्वचा की देखभाल ठीक तरह से करते है तो आपको इसका लाभ कई तरह से देखने को मिलता है।
अपने चेहरे और त्वचा की देखभाल करना आपकी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। और ऐसा करते समय आपको इस बात का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है कि आप अपनी त्वचा के लिए  जिन उत्पादों का उपयोग कर रहे है वो आपकी त्वचा के अनुरूप है या नहीं। क्योंकि जबतक आप अपनी त्वचा की ज़रूरतों के हिसाब से उत्पादों का चयन नहीं करेंगे, आपको इसके इस्तेमाल का कोई लाभ नहीं होगा। 
अक्सर उत्पादों के विज्ञापन में विक्रेता चेहरे के मुहाशो में सुधार, उनमें मौजूद छिद्रों को गहराई से साफ करने और त्वचा में निखार लाने का वादा करते दिखाई देते हैं। लेकिन विज्ञापन में आपको इन उत्पादों में प्रयोग किए जाने वाले रसायनों के बारे में नहीं बताया जाता, जो आपकी त्वचा के लिए अच्छे नहीं होते।

आज मैं आपको चेहरे की साफ सफाई के लिए कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसे आप बिना किसी डर अपने चेहरे की देखभाल के लिए इस्तेमाल कर सकते है। परन्तु इसे जानने से पहले आपका ये जानना और समझना अधिक आवश्यक की आपकी त्वचा किस तरह की है और उसकी ज़रुरते क्या है। तभी आप हमारे द्वारा बताए गए नुस्खों में से अपनी त्वचा के अनुकूल नुस्खे का चयन कर पाएंगे और उसका लाभ उठा पाएंगे।

अगर आपकी त्वचा रूखी और संवेदनशील है और आप कील मुंहासे की वजह से परेशान है तो आपको अपने चेहरे पर बे-किंग सोडा और नारियल तेल का मिश्रण इस्तेमाल करना चाहिए। आपको अपने चेहरे पर इसका अद्भुत प्रभाव देखने को मिलेगा। आप इस बात से अच्छी तरह अवगत होंगे की नारियल तेल में महत्वपूर्ण पोषक तत्व भरे होते है जो आपकी त्वचा के रखरखाव और उसकी नमी बनाए रखने में काफी सहायता प्रदान करते है। और यह न सिर्फ आपके कील मुंहासे को ठीक करता है बल्कि आपके चेहरे की झुर्रियों को भी दूर करता हैं और उसकी नमी बनाए रखता है।
बेकिंग सोडा की क्षारीयता, त्वचा के पीएच को संतुलित रखने के लिए बिल्कुल उपयुक्त मानी जाती है।
जब आप इसका इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करते है तो यह आपकी त्वचा के छिद्रों को खोलने का काम करते हैं जिससे आपके चेहरे में मौजूद ब्लैकहेड्स और मुंहासों बिना दाग धब्बा छोरे, प्राकृतिक ढंग से बाहर निकल जाते है।

फेसमास्क बनाने की विधि -
सामग्री - बे-किंग सोडा (बिना एल्युमीनियम के) और जैविक नारियल तेल।
आप नारियल तेल और बे-किंग सोडा को क्रमशः 2:1 में लेकर इसका मिश्रण तैयार करे और ईसे अपने चेहरे पर लगाएँ। इसे अच्छी तरह सूखने दे, और फिर सुष्क पानी से धो ले। आप इस नुस्खे को सप्ताह में 3-4 दिन आज़माए। आपको निश्चित रूप से इसके चौंका देने वाले परिणाम प्राप्त होंगे।

अगर आपकी त्वचा साधारण है तो आपको नारियल तेल और बे-किंग सोडा को क्रमश 1:1 में लेना है। इसके बाद आप इसका मिश्रण तैयार करे और इसे अपने चेहरे पर मालिश करे। लेप से अच्छी तरह मालिश करने के बाद इसे 15-20 मिनट के तक अपने चेहरे पर छोड़ दे, और पूरी तरह सूखने के बाद इसे धोकर सुती कपड़े से अपना चेहरा पोंछ ले। आप इस नुस्खे को सप्ताह में 3-4 बार इस्तेमाल कर सकते है।

उपयुक्त फेसपैको के इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में अापकी त्वचा से गंदगी, मृत कोशिकाएं, कील-मुंहासों और ब्लैकहेड्स पूरी तरह से दूर हो जाएंगे, और आप एक सुंदर और चमकदार चेहरा पा सकेंगे। इस नुस्खे की खास बात ये है की इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। और यही कारण है कि ज्यादातर लोग अपने चेहरे की देखभाल के लिए घरेलू नुस्खों का ही प्रयोग करते है।



© By Today's Trends, Thankyou.


Comments