इस सांगीतिक यात्रा में छुपा है प्रेम का सच्चाई समर्थन, हँसी, और दिल की गहराईयों को छूने वाले बेहतरीन उद्धरण। इन छोटे-छोटे वाक्यों में, आपको वह भावनाएँ मिलेंगी जिन्हें अक्सर आप सीधे शब्दों में ज़ाहिर नहीं कर पाते।
इस साहित्यिक सफर की हर पंक्ति में व्यक्त की जाने वाली भावनाएँ आपके साथी की आत्मा को स्पर्श करती है और आपको उस अनूठी दुनिया में ले जाता है जहां प्रेम की भाषा सबसे सुंदर और सार्थक होती है। इस साहित्यिक यात्रा में एक नए दृष्टिकोण से प्रेम की मिठास और गहराई को समझने की कला है, जो हर दिल को महका सकती है, और हर राह में प्रेम का रंग बिखेर सकती है।
1. अब कोई और गवारा नहीं इस दिल को...
अब कोई और गवारा नहीं इस दिल को, मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
2. मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी...
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर, तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तूझसे कितनी होगी।
3. दिल तो हर किसी के पास होता हैं...
दिल तो हर किसी के पास होता हैं, लेकिन सब दिलवाले नहीं होते।
4. क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगा...
क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगा, हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।
5. तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा...
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा।
6. कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम...
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम, आज दिल की एक एक धड़कन पर हुक़ूमत है तुम्हारी।
7. ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है...
ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है, साथ तुम्हारा हो और सफर कभी ख़त्म ना हो।
8. बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर...
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर, पर नाराज़गी में ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे।
9. बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त...
बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त, जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो।
10. ना जाने क्यों तूझे देखने के बाद भी...
ना जाने क्यों तूझे देखने के बाद भी, तुझे ही देखने की चाहत रहती है।
11. आप आसमान में तकते रह गए...
आप आसमान में तकते रह गए, हमने चाँद खिड़कियों पर देख ली।
12. एक तेरे न रहने से बदल जाता है सब कुछ...
एक तेरे न रहने से बदल जाता है सब कुछ, कल धूप भी दीवार पे पूरी नहीं उतरी।
13. आज दिल ने तेरे दीदार की ख़्वाहिश रखी है...

आज दिल ने तेरे दीदार की ख़्वाहिश रखी है, मिले अगर फ़ुरसत तो ख्वाबों में आ जाना।
14. इश्क है या इबादत - कुछ समझ नहीं आता...
इश्क है या इबादत.. कुछ समझ नहीं आता, एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता।
15. यूं बार बार न पूछो मुकाम अपना...
यूं बार बार न पूछो मुकाम अपना, कह दिया ना जिंदगी हो तुम।
16. साँसे मेरी, जिंदगी मेरी और मोहब्बत भी मेरी...
साँसे मेरी, जिंदगी मेरी और मोहब्बत भी मेरी, मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरुरत तेरी।
17. इश्क कोई घाव नही जो भर जाएगा...
इश्क कोई घाव नही जो भर जाएगा, ये तो एक रिवाज़ है साहब, हीर के बगैर रांझा मर जायेगा।
18. लड़ झगड़ कर ही सही, तुमसे उलझे...
लड़ झगड़ कर ही सही, तुमसे उलझे रहना भी तो इश्क़ है।
19. तेरी यादें, तेरी बातें, बस तेरे ही फँसाने...
तेरी यादें, तेरी बातें, बस तेरे ही फँसाने.. हाँ हम कबूल करते है, हम तेरे दीवाने है।
Mindboggling quotes 👍👍👍👍👍
ReplyDelete